बिल गेट्स के साथ इंटर्न को नहीं छोड़ते थे अकेला, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मालिक पर क्यों लगाया था बैन
नई दिल्ली: दुनिया के टॉप अमीरों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स अपने रंगीन मिजाज के लिए जाने जाते हैं। महिलाओं के साथ उनके अंतरंग रिश्तों की खबरें जब तब आती रहती हैं। अब एक किताब में दावा किया गया है कि गेट्स महिला इंटर्न के साथ फ्लर्ट करने के आदी थे। इंटर्न के उनसे बचाने के लिए कंपनी ने इंटर्न के उनसे अकेले मिलने पर बैन लगा दिया था। अनुप्रीता दास की किताब में कहा गया है कि गेट्स के कई महिलाओं के साथ संबंध थे। वह कंपनी की महिला कर्मचारियों और इंटर्न के साथ फ्लर्ट करने से बाज नहीं आते थे। यही वजह है कि कंपनी ने खासकर इंटर्न को उनसे बचाने के लिए कई कदम उठाए थे। इंटर्न को उनसे अकेले में मिलने की अनुमति नहीं थी। यह किताब 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है।