उफ्फ! तेरी झुकी नजर… श्वेता तिवारी ने नई तस्वीरों में ढाया कहर, शरमाईं तो यूजर्स बोले- दुल्हन लग रही हो
श्वेता तिवारी की हाल ही विशाल आदित्य सिंह संग शादी की फेक तस्वीरें वायरल हुईं। इन्हें देख फैंस भी सवाल पूछने लगे थे कि क्या एक्ट्रेस ने तीसरी शादी कर ली है? इसी बीच अब श्वेता ने नई तस्वीरें शेयर कर धमाल मचा दिया है। 44 साल की श्वेता ने लाल रंग की साड़ी में खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनका अंदाज कातिलाना है और वह गजब ढा रही हैं।