विक्की कौशल के पापा की आंखें नम, स्टंटमैन राजू की मौत से सहमे शाम कौशल, रुंधे गले से कहा- जोर से रोने का मन कर रहा

तमिलनाडु में डायरेक्टर पा रंजीत की फिल्म ‘आर्या’ की शूटिंग के दौरान जोखिम भरा स्टंट करते वक्त एक स्टंटमैन एसएम राजू की दर्दनाक मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो भी सामने आया था, जिसे देखकर इंडस्ट्री सहम गई। कभी पर्दे पर स्टंट करने वाले विक्की कौशल के पापा शाम कौशल ने राजू की दुखद मौत पर शोक जताया है। इस बारे में बोलते वक्त उनका गला भर्रा गया और आंखें भी नम हो गईं।

स्टंट निर्देशक शाम कौशल ने स्टंटमैन राजू की मौत को लेकर NDTV से कहा, ‘जब भी मुझसे कल हुई दुखद घटना के बारे में पूछा जाता है, मुझे रोने का मन करता है। मुझे जोर-जोर से रोने का मन करता है। ये हमारी पूरी फिल्म कम्युनिटी, स्टंट कम्युनिटी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।’

स्टंटमैन राजू की मौत पर क्या बोले शाम कौशल?

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘दंगल’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्मों के स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल ने आगे कहा, ‘मैं ईश्वर से विनती करता हूं कि आगे ऐसी घटनाएं कभी ना हों।’ जब 0.1 प्रतिशत सुरक्षा संबंधी चिंता होती है तो पूरी टीम हर स्थिति पर बारीकी से नजर रखती है। फिर भी हादसे होते हैं। प्रोड्यूसर, एक्टर और फिल्म में शामिल सभी लोग मदद करते हैं, लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं होती हैं।’

शाम कौशल ने स्टंटमैन के काम को बताया मुश्किल

शाम ने आगे कहा, ‘कभी-कभी एक इंसान और एक मशीन, एक इंसान और एक जानवर का मेल होता है। स्टंटमैन का काम आसान नहीं होता है। ऐसी घटनाएं हमें अंदर तक हिला देती हैं। क्रिकेट और हॉकी जैसे खेलों में भी दुर्घटनाएं होती हैं।’

स्टंटमैन राजू की शूटिंग के दौरान मौत

इस हादसे का भयावह वीडियो भी सामने आया था, जब राजू कार को रैंप के ऊपर लेकर जाते हैं, लेकिन कार का संतुलन बिगड़ जाता है और वो हवा में उछल जाती है। गाड़ी कई बार पलटी और उसका आगे का हिस्सा जमीन से जोर से टकराया। कुछ सेकेंड तक तो टीम वालों को समझ नहीं आया कि ये एक हादसा है। उन्हें लगा कि ये स्टंट है। पर कुछ ही पल में ये भयावह मंजर सबके सामने था। राजू को कार से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्टंटमैन एसएम राजू की मौत, मदद को आगे आए एक्टर विशाल

एक्टर एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो राजू के परिवार की ताउम्र मदद करेंगे। उन्होंने राजू की मौत पर दुख व्यक्त किया और परिवार को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button