अन्‍नू कपूर ने तमन्ना भाटिया के लिए कही ओछी बात, अपनी उम्र का तो लिहाज कर लेते

अन्नू कपूर जब भी किसी इंटरव्यू में आते हैं तो वो कोई ऐसी बात जरूर कहते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है। ये दिग्गज एक्टर अपनी दमदार आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन हाल ही में इन्होंने तमन्ना भाटिया के लिए इतनी ओछी बातें कही हैं कि आप भी सोचेंगे कि उम्र के इस पड़ाव पर थोड़ा तो लिहाज कर लेते! उनकी बात किसी फिल्म से नहीं, बल्कि तमन्ना भाटिया के धमाकेदार गाने ‘आज की रात’ पर किए गए कमेंट पर है। उनके मजेदार और चुटीले अंदाज ने इंटरनेट पर लोगों को हैरानी में डाल दिया है और इसकी वजह भी वाजिब है। लेकिन लोग उनकी बात सुनकर बौखला गए हैं और कहा है कि ‘ये आदमी कुछ भी बोलता है।’

अन्नू कपूर ने बिना समय गंवाए तमन्ना भाटिया के उस वायरल बयान का मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने कहा था कि माएं बच्चों को सुलाने के लिए गाना गाती हैं। अपनी खास जुबान पर आते हुए उन्होंने पलटवार किया और शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘आहा, माशाअल्लाह क्या दूधिया बदन है। बच्चे कितने साल के हो जाते हैं? 70 साल का बच्चा भी सो सकता है! अंग्रेजी में कहते हैं वह 70 साल का है। मैं 70 साल का बच्चा हूं, कोई 11 साल का बूढ़ा भी हो सकता है। तो फिर कौन सोता है? ये कैसे पता!’

अन्नू कपूर ने उड़ाया मजाक

बिना एक पल भी गंवाए अन्नू कपूर तमन्ना भाटिया के लिए मजाकिया तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘बहन तमन्ना भाटिया, अपने गाने से, या अपने दूधिया चेहरे और बदन से, अगर वो हमारे बच्चों को मीठी नींद सुला रही हैं, तो बहुत अच्छी बात है यार… यह इस देश के लिए बहुत बड़ी बात होगी कि हमारे बच्चे मीठी और सेहतमंद नींद सोएं।’

अन्नू कपूर का तमन्ना पर कमेंट

यह ऐसा कमेंट है जिससे सिर्फ दिग्गज अन्नू कपूर ही बच निकल सकते हैं। जब लगता है कि उनकी बात खत्म हो गई है तो अन्नू कपूर एक प्यारी सी बात और कहते हैं, ‘अगर उनकी कोई और इच्छाएं हैं, तो ईश्वर उन्हें (तमन्ना) क्षमता प्रदान करें, उन्हें आशीर्वाद दें ताकि वह उनकी इच्छाएं पूरी कर सकें। यह उनके लिए मेरा आशीर्वाद है।’

इंटरनेट पर लोगों ने किया रिएक्ट

इंटरनेट पर लोग बस इसी इंटरव्यू के बारे में बात कर रहे हैं। एक ने कहा- अन्नू कपूर सिर्फ कमेंट नहीं करते, वे वायरल पल रचते हैं। एक दूधिया शरीर वाले मजाक और अपने खास अंदाज से उन्होंने स्त्री 2 और तमन्ना भाटिया दोनों को ऑनलाइन लाकर खड़ा किया है। लोगों ने इसी तरह के कमेंट किए और कुल मिलाकर अन्नू कपूर की भद पिट गई है। कुछ ने तो कमेंट में यहां तक लिख दिया कि ‘उम्र के चलते ये सठिया गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button