छोटी हाइट वाली लड़कियां आउटफिट सिलेक्शन करते समय इन चीजों का रखे ध्यान

आपकी हाइट कम हो या ज्यादा हो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन इस बात से फर्क जरूर पड़ता है कि आपका आउटफिट कैसा है, क्योंकि शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर हर तरह के आउटफिट फबते नहीं है और इसके साथ ही गलत आउटफिट उनकी हाइट को और कम दिखाते हैं। इसलिए जब भी आप आउटफिट और एक्ससरीज का सेलेक्शन करें कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। कम हाइट वाली लड़कियों को अपने पहनावे का खास ख्याल रखना होता है, क्योंकि इसी से आपकी पर्सनालिटी उभरकर सामने आती हैं और आप अट्रैकटिव लगती हैं। अगर लंबी लड़कियां भी अपने आउटफिट का सेलेक्शन सही नहीं रखती हैं तो उनकी हाइट भी कम दिखने लगती है। यहां पर हम शॉर्ट हाइट लड़कियों के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसको अपनाकर उनका ओवरऑल लुक इनहैंज़ हो जाएगा, साथ ही उनकी हाइट भी लंबी लगेगी।
 
छोटी हाइट वाली लड़कियां जब बैग का सेलेक्शन करें तो इस बात पर खासा ध्यान दें कि वो बड़े बैग या ओवर साइज बैग ना कैरी करें। इससे आपकी बॉडी छोटी लगती है, जिससे हाइट भी कम नजर आती है। ओवरसाइज बैग दिखने में अच्छा लगता है साथ ही सामान भी उसमें काफी आ जाता है लेकिन कम हाइट की लड़कियां इस तरह के बैग को कैरी करना अवॉइड करें। आप टोट बैग या फिर स्लिंग बैग कैरी करें, इससे आपके लुक में निखार आएगा और दिखने में भी काफी ट्रेंडी होते हैं।
 
जब आप अपने फुटवियर को खरीदें तो राउंड हील्स या फिर आगे से राउंड वाले शू या सैंडिल ना खरीदें। इसको पहनने से आपकी हाइट कम नजर आती है। क्योंकि राउंड सैंडिल और शू से आपके पैर छोटे दिखते हैं। इसलिए छोटी हाइट की लड़कियां हमेशा प्वाइंटेड हिल की सैंडिल पहनें, इससे आपके पैर भी लंबे दिखेंगे साथ ही आपकी पर्सनालिटी भी अच्छी नजर आएगी।

 अगर आप को लूज़ जींस पहनना अच्छा लगता है तो प्लीज इसे ना पहने, क्योंकि इससे आपकी हाइट कम नजर आती है। आप छोटी दिखती हैं। आप हाई वैस्ट जींस या फिर स्किन टाइट जींस वियर करें। इससे आप काफी अच्छी दिखेंगे साथ ही आपका फिगर भी उभर पर सामने आएगा।
 
मिडी ड्रेस को अपने वॉर्डरोब से हटा दें
आपको मिडी ड्रेस पहनना अच्छा लगता है तो कम हाइट की लड़कियों के लिए ये खास एडवाइज है कि इसे अपनी वॉर्डरोब से हटा दें, क्योंकि इसमें आपकी हाइट कम नजर आती है। शॉर्ट हाइट लड़कियां अगर मिडी स्कर्ट को कैरी करती हैं तो उनक पैर छोटे नजर आते हैं। लेकिन आप लॉन्ग स्कर्ट पहन सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button