नहर में बहे लोगों की तलाश में NDRF की टीम, अब तक 8 की मौत

पंजाब
 श्री मुक्तसर साहिब-कोटकपूरा मार्ग पर निजी कंपनी की बस नहर में गिर गई जिससे 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन व एन.डी.आर.एफ. की टीमों द्वारा नहर में बहे लोगों की तलाश अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार मुक्तसर साहिब से अमृतसर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस के नहर के पुल पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के बाद यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही डी.सी. डा. रूही दुग्ग, जिला पुलिस प्रमुख हरमनबीर सिंह गिल, एस.डी.एम. कंवरजीत सिंह, हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ मौके पर पहुंचे व राहत कार्यों का जायजा लिया। डी.सी. डा. रूही दुग्ग ने बताया कि घायलों में से 2 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि बाकी घायल भी खतरे से बाहर हैं। कुछ लोगों के पानी में बहने की आशंका है जिनकी तलाश की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा सिविल अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है जिसका नंबर 01633-262175 है। घायलों का सिविल अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में उपचार किया जा रहा है।
 

मृतकों की पहचान परविंदर कौर पत्नी मंदर सिंह वासी बठिंडा, प्रीतो कौर पत्नी हरजीत सिंह गांव कट्टियांवाली जिला श्री मुक्तसर साहिब, मक्खन सिंह पुत्र वीर सिंह चक जानीसर जिला फाजिल्का, बलविंद्र सिंह पुत्र बाग सिंह, गांव पक्का फरीदकोट, अमनदीप कौर पुत्री जगरूप सिंह नया किला फरीदकोट, राजवीर कौर पत्नी सरूप सिंह गांव दलमीर खेड़ा, अबोहर, मनजीत कौर पत्नी भूपिंदर सिंह गांव 56 एफ श्रीकर्णपुर श्रीगंगानगर राजस्थान तथा रमिंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी 24 एच, श्री गंगानगर के रूप में हुई है। सभी शव सिविल अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में रखे गए हैं।हादसे में घायल हुए लोगों में सुखजीत कौर वासी बठिंडा, तारा सिंह श्री मुक्तसर साहिब, हरप्रीत कौर श्री मुक्तसर साहिब, मनप्रीत कौर श्री मुक्तसर साहिब, तीर्थ सिंह श्री मुक्तसर साहिब, वकील सिंह श्री मुक्तसर साहिब, कुलवंत सिंह श्री आनंदपुर साहिब, जसवंत सिंह श्री मुक्तसर साहिब, बीरो पत्नी पाला सिंह, पाला सिंह अबोहर, गगनदीप सिंह श्री मुक्तसर साहिब शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक पानी में बहे लोगों की तलाश जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button