दंतेवाड़ा में CRPF जवान आइईडी ब्लास्ट में घायल

 दंतेवाड़ा

 छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर जगरगुंडा सड़क पर नक्सलियों द्वारा किए गए आइईडी विस्‍फोट में जवान घायल हो गया। नक्‍सलियों ने रोड ओपनिग पार्टी को निशाना बनाने आइईडी प्‍लांट किया था।

दरअसल, अरनपुर से जगरगुंडा के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, डीआरजी के जवानों के द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है। आज भी काम शुरू होने से पहले जवानों के द्वारा क्षेत्र को कार्डन किया जा रहा था। इसी बीच जंगलों में आइईडी ब्लास्ट हुई जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान को मामूली चोट आई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने बताया, जवान को मामूली चोट आई है। क्षेत्र में सर्च आपरेशन किया जा रहा है।

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभवित नहाड़ी, छोटे हिड़मा के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढ़ेर हो गई। पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि की है। जवानों ने मुठभेड़ स्‍थल से एक इंसास रायफल व एक भरमार बंदूक भी बरामद की है।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button