आईसीसी वर्ल्ड कप 2023: रोहित शर्मा को नेट्स में बॉलिंग टिप्स देकर आर अश्विन काट रहे हैं खुद का पत्ता!

 नई दिल्ली

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 19 अक्टूबर को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच पुणे में खेला जाना है। टीम इंडिया ने अपना तीसरा वर्ल्ड कप मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसके बाद अगले मैच से पहले टीम इंडिया को एक छोटा सा ब्रेक मिल गया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया ने नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की, लेकिन इस दौरान एक बात की जो सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है नेट्स पर कप्तान रोहित शर्मा की गेंदबाजी की। आपने सही सुना यहां हम रोहित शर्मा की नेट्स पर बैटिंग की नहीं बॉलिंग की बात कर रहे हैं। 17 अक्टूबर को जब नीदरलैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच खेला जा रहा था, तब बीच में ब्रेक में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन दिखाया गया था, जिसमें रोहित नेट्स पर रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर असमंजस में पड़ गए। रोहित शर्मा को इस दौरान ऑफ स्पिन की टिप्स आर अश्विन भी देते नजर आए। जिसे देखकर मांजरेकर हैरान रह गए।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'अब ये पिक्चर है। टूर्नामेंट से पहले ही रोहित शर्मा ने इसको लेकर प्रेस कॉनफ्रेन्स में अपनी बात रखी थी। रोहित गेंदबाजी करते दिख रहे हैं वह इसलिए नहीं कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया अच्छा कर रही है, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने इसका जिक्र वर्ल्ड कप से पहले भी किया था। उन्होंने कहा था कि हमेशा ऐसे बल्लेबाज होना अच्छा होता है, जो कुछ गेंदबाजी भी कर सके। भारत के लिए अगर वह ऑफ-स्पिनर के तौर पर तीन-चार ओवर कर सकें, तो यह टीम के लिए अच्छा होगा क्योंकि बांग्लादेश टीम में चार-पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, टॉप-7 में।'

गेंदबाजी करने के बाद रोहित नेट्स पर मौजूद अश्विन के पास गए। अश्विन इस दौरान रोहित की गेंदबाजी पर नजर बनाए हुए थे। रोहित और अश्विन के बीच कुछ बातचीत हुई। अश्विन इस दौरान रोहित को टिप्स देते दिखे। इन टिप्स से रोहित का प्लेइंग XI से पत्ता कट सकता है। मांजरेकर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया इस मैच के प्लेइंग XI में अश्विन को शामिल नहीं करना चाहती है, जो एक बड़ा फैसला होगा। अगर अश्विन आते हैं, तो किसी एक पेसर को बाहर करना होगा और हार्दिक पांड्या को तीसरे पेसर के तौर पर टीम मैनेजमेंट नहीं प्लेइंग XI में रखना चाहता है। अश्विन जिस तरह से रोहित को टिप्स दे रहे हैं, ऐसे में अश्विन का पत्ता कट सकता है।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button