सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल

नई दिल्ली

 क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत में जारी आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है। भारतीय लीजेंड ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी आईसीसी से बात करते हुए कि जब वह वर्ल्ड कप 2023 के आगाजा से पहले ट्रॉफी मैदान पर लेकर गए। सचिन तेंदुलकर ने कहा 'उस ट्रॉफी को मैदान पर ले जाना एक अद्भुत अनुभव था। हम यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में खेल रहे थे और वह रात हमारे लिए एक विशेष रात थी। 12 साल बाद इस मैदान पर आना अच्छा लगा। वास्तव में कुछ अच्छा हुआ है। 2011 से पहले, किसी भी मेजबान देश ने टूर्नामेंट नहीं जीता था। उसके बाद, सभी घरेलू देशों ने जीत हासिल की। भारत फिर एक बार मेजबान है तो फिंगर क्रॉस्ड।'

मास्टर ब्लास्टर का मानना है कि भारतीय टीम 2011के अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन को इस बार घरेलू सरजमीं पर फिर से दोहरा सकती है। सचिन ने इस वजह से भारत को वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एख बताया है। उन्होंने कहा 'मुझे ऐसी उम्मीद है क्योंकि हमारी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है और अगर टीम चीजों को सरल बनाए रखती है और बेसिक्स पर पर कायम रहती है, तो उनके पास गोला-बारूद है। हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी यूनिट है, बहुत अच्छा हरफनमौला गेंदबाजी आक्रमण है, हमारे पास अच्छा संतुलन है।'

तेंदुलकर आगे बोले 'भारत बिना किसी संदेह के, हमारे पास बहुत, बहुत अच्छी, संतुलित टीम है। ऑस्ट्रेलिया के मामले में भी ऐसा ही है, मुझे लगता है कि उनके पास एक संतुलित टीम है। मैं कहूंगा कि तीसरी टीम इंग्लैंड होगी। इंग्लैंड फिर से एक बहुत मजबूत टीम है, अनुभव और कुछ नए चेहरों का संयोजन है। मेरी चौथी टीम न्यूजीलैंड होगी। उन्होंने 2015 और 2019 में फाइनल खेला है। यदि आप उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो विश्व चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचते हुए देख रहा हूं।' सचिन ने वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट टीम में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को जगह नहीं दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button